इटावा जनपद में कांग्रेस पार्टी के शहर से अध्यक्ष पल्लव दुबे शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करने उनके कार्यालय पर पहुंचे इस दौरान जिलाधिकारी नहीं मिले तो उन्होंने एडीएम से मुलाकात की। वहीं एडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा गया है इस ज्ञापन पत्र में दर्शाया गया है कि नीट की परीक्षा को रद्द किया जाए क्योंकि कोविड-19 की महामारी के चलते जनपद में सभी होटल बंद है। जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं को रोकने में काफी दिक्कतें होंगी।