अंबेडकरनगर- अकबरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत के पीरपुर में विकास को लेकर धनउगाही का मामला सामने आया है। ग्रामवासियों ने ग्रामप्रधान पर धन लेकर गांव के विकास कराने का आरोप लगाया है। पीरपुर में ग्राम प्रधान के खिलाफ दर्जनों ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजकर की है। ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप लगाया है कि मनरेगा, खड़ंजा, नाली, हैंडपम्प, विद्यालय की बाउंड्री, किचन, शौचालय, खेत समतलीकरण, अपात्रों से आवास के नाम पर 20-20 हजार की धनउगाही की गई है। बतादें कि कुछ पुराने काम और कुछ मानक के विपरीत कामों को दिखाकर प्रधान और सिक्रेटरी की मिली भगत से ग्राम सभा में विकास कार्य के लिए आए सरकारी धन को दुरुपयोग करते हुए हड़प लिया है। उनकी मांग है कि इसपर जांच हो। वहीं मनरेगा के नाम पर लोगों को फर्जी खाता खुलवाकर गलत ढंग से पैसा निकलवा कर खाता धारकों को दो सौ रुपया दे दिया। बाकी के पैसे प्रधान ने खुद ले लिया, जबकि उक्त प्रधान की मिली भगत से अपात्रों का भारी संख्या में राशन कार्ड बनवा दिया वहीं कई पात्र लोगों का कार्ड अभी तक नहीं बना है। प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर उक्त प्रधान द्वार दो दर्जन से अधिक लोगों से दस से बीस हजार रुपए में सौदा कर लिया गया जहां लोगों से पांच-पांच हजार रुपए वसूली भी किया गया। जब ग्रामीणों को यह पता लगा कि आवास योजना में एक भी पैसा नहीं लगता है। आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है।