इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाता हुआ दिखायी दे रहा हैं। इसी दौरान शुक्रवार को जनपद की विभिन्न इलाकों में पुलिस ने देर रात वाहनों को रोककर वाहनों की गंभीरता से तलाशी ली। जिसके बाद ही वाहनों को आगे के लिये जाने दिया गया।