विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन
राजस्थान विवि के मुख्यद्वार और कुलपति सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन
शैक्षणिक शुल्क में छूट दिए जाने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विवि में प्रदर्शन किया। परिषद के प्रदेश मंत्री हुश्यार मीणा के नेतृत्व में छात्र विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर एकत्र हुए और शैक्षणिक शुल्क किए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। छात्रों ने विवि में कुलपति सचिवालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया।
परिषद के प्रदेश मंत्री हुश्यार मीणा ने कहा कि कोविड १९ को देखते हुए शिक्षण संस्थानों के छात्रों और उनके अभिभावकों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए उनके लिए उदार रवैया अपनाना होगा जिससे कोई भी छात्र शैक्षणिक व्यवस्था से बंचित ना हो पाए इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि शैक्षणिक संस्थानों द्वारा समिति गठित कर छात्रों को शुल्क में छूट दी जाए।
गत मार्च में ही राजस्थान के शैक्षणिक संस्थानों में पढऩे वाले अधिकतर छात्र परिसरों से अपने अपने घर आ गए थे इसलिए उनके छात्रावासों में शुल्क आदि में उन्हें छूट दी जाए तथा पूर्व में लिए गए शुल्क को छात्रों को वापस लौटाया जाए। आगामी शैक्षणिक सत्र में जन सुविधाओं का उपयोग छात्र द्वारा नहीं किया गया है उनके लिए शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए । सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में अभिभावकों को किस्तों में शुल्क जमा कराने का विकल्प उपलब्ध कराया जाए ।
राज्य सरकार भी तुरंत शीघ्र अति शीघ्र शुल्क में छूट का निर्धारण करें साथ ही एनआईटी,विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, महाविद्यालय में गत सत्र में लिए गए अतिरिक्त सुविधाओं के छात्रावास में खेल शुल्क नहीं लिया जाए तथा कम से कम शुल्क निर्धारित की जाए।
एसएफएस की फीस कम की जाए जिनमें में बीसीए बीबीए एमबीए एमसीए 5 ईयर लॉ आदि कोर्स की फीस कम हो।