पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय मामले पर डीआईजी ने दिया यह बयान
#lockdown #coronavirus #manimanjarirai #Dig ka bayan #manimanjarirai
हिला PCS अधिकारी मणिमंजरी राय आत्महत्या मामले पर पर DIG आज़मगढ़ ने दिया बयान।
कहा महिला अधिकारी का मोबाइल पैटर्न लॉक होने से थोड़ा दिक्कत हो रही है।
लखनऊ के साइबर एक्सपर्ट और CBI के फोरेसिंक एक्सपर्ट से सम्पर्क किया पर सफलता ना मिलने की वजह से अहमदाबाद के साइबर एक्सपर्ट से लिखित संपर्क किया जा रहा है।
लेट जरूर हो रहा है लेकिन डाटा इरेज ना हो इसके लिए हर बातों पर ध्यान दिया जा रहा है। जल्दीबाजी मे वीडियो कॉल डाटा वाट्सअप डाटा ईरेज होने का डर है।
PCS अधिकारी ने अपने आवास पर की थी आत्महत्या।