काम से वापस घर जा रहे युवक को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस न पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों सड़क के दोनों ओर आग लगाकर रास्ता रोक दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने काफी मशक्कत के जाम जाम को खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। करीब तीन घंटे तक कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर जाम लगा रहा।
कन्नौज क्षेत्र के तिर्वा कोतवाली के नजरापुर गांव निवासी सतेंद्र उर्फ पूपू शर्मा 38 वर्षीय ठठिया स्थित कोल्ड स्टोरेज में लकड़ी का काम करता था। शुक्रवार की शाम वह वापस घर जा रहा था। जैसे ही वह घर के सामने सड़क पार करने लगा तभी कन्नौज की ओर से आ रहे लोडर ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर पेड़ व टॉयर डालकर आग लगाकर रास्ता जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम अपूर्वा यादव, एएसपी विनोद कुमार, सीओ सदर शेषमषि उपाध्याय समेत तिर्वा, ठठिया व सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि करीब तीन घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। काफी समझाने के बाद परिजन शव हटाने को तैयार हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मच्यूर्री में रखवा दिया।
मृतक के तीन लड़के व दो बेटियां है। परिजन मृतक को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की। एसडीएम से आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव हटाने को राजी हुए।
#Kannauj #Hungama #Accident