जब मंडलायुक्त ने किया गंदेवडा संगम नहर व जिला अस्पताल का निरीक्षण

Patrika 2020-08-29

Views 2

शामली। मंडलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार ने शुक्रवार को गंदेवडा संगम नहर व निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने गंदेवडा संगम नहर के दोनों और का सौंदर्यकरण के साथ-साथ जिला अस्पताल में पर्याप्त साफ सफाई करने के कडे निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार मंडलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार ने शुक्रवार को गंदेवडा संगम नहर व निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के प्रयासों से गंदेवडा संगम स्थल के सौंदर्यकरण व विकास हेतु 2 करोउ 34 लाख की परियोजना बनायी गयी थी जिसके लिए वर्ष 2018-19 में पांच लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत हो गयी थी। वित्तीय वर्ष 2020 में संगम स्थल के विकास के लिए 177.03 लाख का बजट का प्रावधान किया गया था जिसकी 88 लाख की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। शुक्रवार को मंडलायुक्त संजय कुमार सबसे पहले गंदेवडा स्थित गंगा जमुना के संगम पर पहुंचे। उन्होंने कार्य योजना बनाकर सौंदर्यकरण करने, पटरी के दोनों ओर इंटरलोकिंग करने, सोलर लाइट लगाने, बैठने के लिए सीमेंट की बैंचों का निर्माण कराने के आदेश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि गंगा जमुना संगम के लिए एक समिति बनायी जाए जो इस बात की निगरानी करे कि कहीं कोई कूडा करकट, पाॅलीथीन आदि तो नहीं डाल रहा। साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। समिति में एक प्रशासनिक अधिकारी, ब्लाक प्रमुख, जनप्रतिनिधि व गांव के संभ्रांत लोग शामिल किए जाएं। उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण कई हादसे हो जाते हैं जिसके बचाव के लिए संगम के दोनों और संकेत बोर्ड लगाए जाएं ताकि वहां आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक किया जा सके। इसके बाद मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने निर्माण कार्यो में फिनिशिंग न होने पर 31 अगस्त तक फिनिशिंग व साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने आईसीयू का भी निरीक्षण किया तथा मानीटरिंग के लिए चिकित्सकों को अलग वार्ड बनाने के आदेश दिए। उन्होंने अस्पताल में पर्याप्त साफ सफाई के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर डीएम जसजीत कौर, एसपी विनीत जायसवाल, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम अरविन्द कुमार, सीएमओ डा. संजय भटनागर, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, एसडीएम सदर संदीप कुमार, एसडीएम मणि अरोडा आदि भी मौजूद थे।

#Shamali #Mandlayukt #Daura

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS