Heavy rains continue in Himachal Pradesh. According to the Meteorological Department, the order of rain is likely to continue in the state till September 3. For the first September, Yellow alert has been issued for heavy rains in four districts Una, Bilaspur, Kangra and Solan. The rains in the state in the last two days have caused huge destruction. The loss is estimated at Rs 120 crore. Public Works Department has suffered the most due to roads.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार तीन सितंबर तक प्रदेश में बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है। पहली सितंबर के लिए चार जिलों ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और सोलन में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले दो दिन में हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश से 120 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। सबसे अधिक नुकसान सड़कों के कारण लोक निर्माण विभाग को हुआ है।
#HimachalPradeshNews #HimachalWeather #HimachalHeavyRain