पुलिस मुठभेड़ में शामली का हिस्ट्रीशीटर हुआ घायल
#lockdown #coronavirus #police #histreesheter #ghayal
जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान एक बार फिर बदमाशों और पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया जानकारी के अनुसार बदमाश किसी अपराधी घटना को अंजाम देने जा रहे थे मगर थाना तितावी पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई घायल बदमाश जनपद शामली का रहने वाला है जो आदर्श मंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है जिस पर दर्जनों लूट चोरी सहित कई अपराधिक घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक , तमंचा व कारतूस बरामद किये है
दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र का है जहां थाना प्रभारी कपिल देव पुलिस बल के साथ चैकिंग कर रहे थे तभी शामली की ओर से बाइक पर सवार होकर आ रहे दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रोकने के लिए इशारा किया तो बदमाशों ने बाइक रोकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे तभी पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की तो मुकंदपुर झाल के निकट एक बदमाश गोली लगने से गिर गया जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर गन्ने के खेतों के रास्ते दूर निकल गया पुलिस ने देर रात तक फरार बदमाश की तलाश में जंगलों में कांबिंग मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान आसिफ के रूप में हुई जो कि जनपद शामली का रहने वाला है और शामली के आदर्श मंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन अपराधी है जिस पर दर्जनों चोरी लूट सहित कई अपराधिक घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं पुलिस को बदमाश आशिकी काफी समय से तलाश थी पकड़े गए बदमाश आसिफ के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक , तमंचा व कारतूस बरामद किये है