dr ramakant Joshi || Hindu_muslim Brotherhood || Hindu-Muslim Unity

Views 6

अहमदनगर के बाबाभाई पठान ने दो हिंदू लड़कियों की हिन्दू रिति-रिवाज से शादी कराकर एक बड़ी मिसाल पेश है । इन बेटियों की विदाई से जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ साल पहले बच्चियों की मां भूसरे के पति की मौत हो गई थी। तबसे भूसरे और उनकी बेटियों को बाबाभाई पठान अपने परिवार का हिस्सा बनाकर उनकी सारी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। चूकि लड़कियों की मां का अपना कोई सगा भाई नहीं है। इस वजह से वह पठान को भाई मानकर राखी बांधती आ रही थी। उनकी दोनों बेटियां भी पठान को मामा मानती हैं। इन बच्चियों के बालिग होने के बाद अब बाबाभाई पठान ने इन दोनों बच्चियों की शादी में मामा का फर्ज निभाकर नफरत के इस माहौल में एक नई मिशाल पेश की है। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद जब विदाई का वक्त आया तो बाबाभाई पठान अपने आंसू न रोक सके। उनकी भांजियां भी उनके सीने से लिपटकर रोने लगीं। बताया जाता है कि उन्होंने अपने पैसों से ही दोनों बेटियों की शादी का सारा इंतजाम किया। उन्होंने कन्यादान भी किया। और अपनी बेटियां की तरह विदाई भी दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS