IPL 2020 : Deepak Chahar and Ruturaj Gaikwad test corona positive in CSK camp|Oneindia Sports

Views 14

It couldn’t be immediately confirmed whether the BCCI will be coming out with an official release on the issue confirming the name of the player and the staff members but according to reports, BCCI officials have had a word with the CSK management. Ruturaj Gaekwad has become the second Chennai Super Kings player after Deepak Chahar to test positive for the novel coronavirus in Dubai, weeks ahead of Indian Premier League (IPL) 2020. InsideSport earlier had relieved after an interview with CSK team player that their is more than 2 players who have tested Covid-19 positive.


चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल सीजन 13 को खतरे में डाल दिया है. खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर समेत 12 टीम के सदस्य के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर आई. एक दिन बाद ही निजी कारणों से सुरेश रैना ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. अब टीम के एक और खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड के भी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी आ रही है. बताया जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. इस वजह से टीम की चिंताए बढ़ गयी है. इससे पहले दीपक चाहर कोरोना संक्रमित हुए थे. और उसके साथी 12 और मेम्बर को कोरोना हुआ था. इसके बाद पूरी टीम को ही क्वाराइनटिन में डाल दिया गया है.

#ChennaiSuperKings #MSDhoni #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS