दिल्ली के साकेत के एमजी रोड से नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है... नारकोटिक्स की टीम अवैध शराब की 53 पेटियां शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है... साथ ही जिस गाड़ी से तस्करी के इस काम को अंजाम दिया जा रहा था... वो गाड़ी भी जब्त की है....