Virat Kohli and Anushka sharma celebrate Baby announcement with RCB team in Dubai. A new video of celebrity couple Anushka Sharma and Virat Kohli, partying with the RCB team in Dubai ahead of the Indian Premiere League has been shared online. Virat and Anushka announced earlier this week that they are expecting their first child in January.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में अनाउंस किया कि दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर फैन्स को यह खुशखबरी दी। अनुष्का ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लिखा, 'और फिर, हम तीन थे! जनवरी 2021 में आ रहा है। अब हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया है जिसमें टीम साथ में अच्छे मोमेंट्स एंजॉय कर रही है।
#ViratKohli #AnushkaSharma #RCBTeam