शाहजहांपुर नगर पालिका के कूड़ा वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला दो की मौके पर मौत हो गई। फर्रुखाबाद के थाना क्षेत्र शमशाबाद के निवासी थी सभी, शमशाबाद से लड़के के लिए लड़की देखने हरदोई के मैकपुर कुरारी जा रहे थे। कोला मोड़ बरेली फर्रूखाबाद स्टेट हाइवे की घटना है। जहां कोला मोड़ पर नगर पालिका के कूड़ा वाहन ने टक्कर मार दी। शराब के नशे में धुत था नगर पालिका के कूड़ा वाहन का चालक। उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु शाहजहांपुर भेज दिया गया।