Sushant Suicide Case: CBI summon Late Actor's sister Meetu Singh and Priyanka Singh. CBI has decided that Sushant Singh Rajput sisters Priyanka Singh, Meetu, and Priyanka husband Siddharth will be interrogated and if required they will be confronted with Rhea Chakraborty.
सुशांत मामले में पूछताछ का सिलसिला जारी है. तीन दिन से लगातार रिया चक्रवर्ती से एक्टर के बारे में पूछताछ की जा रही है. अब सीबीआई ने फैसला किया है कि वे सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और प्रियंका के पति सिद्धार्थ से पूछताछ करेगी. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर रिया चक्रवर्ती को भी उनके सामने लाया जाएगा. मालूम हो कि मीतू सिंह ही सुशांत के साथ 8 से 13 जून तक थीं. ऐसे में मीतू से इन दिनों के घटनाक्रम के बारे में पूछा जाएगा.
#SushantSinghRajput #SushantSinghSister #CBI