Bhopal: A new bridge built on the Wainganga river in Seoni district, some 350 km from Bhopal, collapsed today August 30, 2020 its official date of completion. Though its construction was finished a month ahead of schedule, the 150-metre bridge had not even been inaugurated. However, villagers had started using the structure.Watch video,
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही नदी में बह गया. मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बीच सिवनी जिले के सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर स्थित करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल पानी में बह गया है. हैरान करने वाली बात है कि यह पुल लगभग एक महीने पहले ही शुरू हुआ था. अभी इसका औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ था.देखें वीडियो
#MadhyaPradesh #BridgeCollapse #ViralVideo