कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते बुढ़वा मंगल पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष नही लगेगा मेला। जहां पूरे देश में कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों में भक्तों के दर्शनों के लिए मंदिरों के पट बैंड किये गए हैं। इसी क्रम में जनपद इटावा के पिलुअन स्थिति सुप्रशिद्ध धार्मिक स्थल पिलुअन महावीर मंदिर पर इस वर्ष बुढ़वा मंगल के दिन नितवर्ष लगने वाले मेले का आयोजन नही किया जाएगा। आपको बताते चले यहाँ बुढ़वा मंगल के दिन भव्य मेले का आयोजन पूर्व में किया जाता रहा है, और इस दिन यहाँ दर्शन के लिए लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है।