मंदसौर-उज्जैन-इंदौर संभाग में हो रही 2 दिन से तेज बारिश के बाद में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदसौर जिले के गांधी सागर बांध के सुबह 5:00 बजे छोटे गेट खोले गए थे जिसके बाद दोपहर में 9 छोटे व 7 बड़े गेट खोले गए और गांधी सागर बांध का पानी छोड़ा गया। उसके बाद में राजस्थान के कोटा रावतभाटा डैम के भी गेट खोले गए। आपको बता दें कि चंबल नदी के गांधी सागर के बाद रावतभाटा डेम का जलस्तर भी बड़ा जिसका पानी छोड़ा गया।