Ben Stokes's father Gerard has now revealed that he was diagnosed with the illness back in January this year. England allrounder Ben Stokes pulled out of the Pakistan Test series midway in order to be with his family in New Zealand, after his father's cancer diagnosis left him mentally disturbed. Stokes has admitted his 'head wasn't really in it' after learning of his father's conditions and received an indefinite compassionate leave from the ECB, enabling the star all-rounder to attend to his father.
बेन स्टोक्स दिलेर खिलाड़ी हैं. और इस समय वो हालातों से लड़ रहे हैं. बेन स्टोक्स के पिता गंभीर हालत में हैं और पूरा परिवार इस समय परेशान हैं. बेन स्टोक्स के पिता को ब्रेन कैंसर हो गया है. और स्थिति कुछ ठीक नहीं है. स्टोक्स ने कहा कि पिता की बीमारी की जानकारी मिलने पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड की टीम को छोड़ने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था. आपको बता दें, बेन स्टोक्स क्राइस्टचर्च में दो हफ्ते आइसोलेशन में बिता चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने 'वीकेंड हेराल्ड सैटरडे' से कहा कि मैं एक हफ्ते तक सो नहीं सका और मेरे दिमाग में सिर्फ यही बात चल रही थी.
#England #BenStokes #GerardStokes