मकान की छत गिरने से महिला की मृत्यु, तीन बच्चे घायल

Patrika 2020-08-31

Views 2

थाना सुरीर कोतवाली इलाके के नगला जगरूपा में एक जर्जर मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं मृतक महिला के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
सोमवार को थाना सुरीर कोतवाली इलाके के नगला जगरूपा में रहने वाले ललितेश के जर्जर व कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई इस दर्दनाक हादसे में उसकी पत्नी मीना की मौत हो गई 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । केंद्र एव प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ भ्रष्टाचार के कारण आम जनमानस तक नहीं पहुंच पा रहा है । मृतिका के परिजनों ने प्रधानपति पर भ्रष्टाचार का आरोप आरोप लगाया है । मृतिका के पति ललितेश का कहना है कि रात में सोते हुए मकान की छत गिर गई जिसमे मीना की मौत 3 बच्चे घायल हो गए हैं ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS