आगरा थाना एत्माद्दौला के क्षेत्र नुनिहाई में मामूली झगड़े को लेकर विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पति सुमित का कहना है कि आज रात्रि को गैस सिलेंडर खत्म होने को लेकर मामूली झगड़ा हुआ उसी बात को लेकर तकरीबन 11,30 पर मेरे बच्चे की रोने की आवाज़ आयी तो जाकर देखा मेरी पत्नी शिल्पी फांसी पर लटकी हुई है। मृतका का पति सुमित ने दी दयाल 112 पर सूचना मौके पर पहुँची क्षेत्रीय पुलिस व उपजिलाधिकारी घटना को संज्ञान में लेते हुए मोकामुआना किया।