घटिया तहसील ग्राम झिरनिया के सरपंच रमेश कच्छावा और सचिव जयराम ने मिलकर बाहर से आए लोगों को गलत तरीके से राजस्व विभाग 160 बीघा जमीन पर पट्टे काटकर अतिक्रमण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया एक पट्टा धारियों से 10 हजार से ₹25000 वसूल कर अवैध तरीके से कब्जा कराने का कार्य किया जा रहा है। कई लोगों ने वन विभाग द्वारा लगाए गए हरे झाड़ों को काटकर खेती के लिए माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। ऐसे कई बिंदुओं पर ग्रामीण जनों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम संजीव साहू को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।