उत्तर-प्रदेश में ब्राह्मण वोटबैंक को अपने खाते में जोड़ने के लिये सभी राजनीतिक पार्टियां इस समय अपनी पूरी ताकत लगा रहीं हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राह्मण कार्ड पहले ही खेल चुके हैं और अब आम आदमी पार्टी जिसका फिलहाल उत्तर-प्रदेश में कोई खास प्रभाव नहीं है। वो भी ब्राह्मण कार्ड खेल रही है। आम आदमी पार्टी भी ब्राह्मणों के कंधे को सहारा बनाकर यूपी में जमीन बनाने में जुट गई है। इसी को लेकर गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के तरक्षा चौबेपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और शिक्षाविद रविन्द्रनाथ त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की योगी सरकार पूरी तरह से ब्राह्मण विरोधी है। इस सरकार में जानबूझकर ब्राह्मणों पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने अपने नेता संजय सिंह के एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि हमारे नेता सांसद संजय सिंह अपने पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि सरकार ब्राह्मण विरोधी है।18 साल का एक लड़का जिसके उपर कोई मुकदमा नहीं है । पुलिस उसे भून दे रही है।एक लड़की को बिना वजह जेल में डाल दिया जाता है क्या यही डेमोक्रेटिक है। यूपी में भी दिल्ली की तरह सरकार की जरूरत है। पीएम मोदी ने भी कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार की तारीफ की है।उन्होंने बताया की संजय सिंह न केवल ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं बल्कि सभी वर्ग के लिये उठा रहे हैं जो इस सरकार में पीड़ित हैं । लेकिन ये दिखायी दे रहा है कि ब्राह्मणों पर उत्तर-प्रदेश में अत्याचार हो रहा है।फिलहाल आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण मत किस तरफ रुख करेगा ये देखना तो दिलचस्प होगा। पर अभी से सभी पार्टियां ब्राह्मण मत को अपनी तरफ मोड़ने में जुट गयी हैं।