They all know that before independence, India was divided into many princely states. After 1947, the princely states came to an end, but the property war is still going on in these royal families. A similar case has come up in Rampur in Uttar Pradesh. The party's litigant and his son Kazim Ali Khan alias Naved Mian have alleged the disappearance of the throne of the diamond-studded Nawab over the property of the last Nawab Raza Ali Khan. According to Naved Mian, the value of that throne in the market is around 5 crores.
ये तो सभी जानते हैं की आजादी के पहले भारत कई रियासतों में बंटा हुआ था. 1947 के बाद रियासतें तो खत्म हो गईं लेकिन इन राज परिवारों में संपत्ति की लड़ाई अब तक चल रही है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर में सामने आया है. वहां के आखिरी नवाब रजा अली खान की संपत्ति को लेकर मुकदमे के पक्षकार और उनके बेटे काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां ने हीरे-जवाहरात से जड़े हुए नवाब के सिंहासन के गायब होने का आरोप लगाया है. नवेद मियां के मुताबिक बाजार में उस सिंहासन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है.
#UttarPradesh #Rampur #Nawab