दो दिन से गायब छात्र इस हाल में मिला, तो सड़क पर उतरे सपाई
#lockdown #coronavirus #corona #police #student #sapai
दो दिन से गायब छात्र का शव कुएं में मिला तो सड़क पर उतरे सपार्इ, आरोपी के घर की तोड़फोड़
यूपी के चंदौली में दो दिन से लापता छात्र का शव कुएं में मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए आैर उस दोस्त के घर पर तोड़फोड़ की जिसका फोन आने पर मृतक घर से गया था। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद, विधायक व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में धरना, प्रदशर्न शुरू हो गया।
चंदौली. यूपी के चंदौली जिले में दो दिन से लापता एक छात्र का शव सोमवार की सुबह कुएं में मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए। लापता होने से ठीक पहले आखिरी बार जिस दोस्त ने फोन कर उसे बुलाया था उसके घर पर ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की। गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दीं। समाजवादी पार्टी के नेता व आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे आैर जांच कर कार्रवार्इ का भरोसा दिलाते हुए हंगामा खत्म कराया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गर्इ है। बता दें कि परिजनों ने रविवार को ही छात्र के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।