Former India fast bowler Javagal Srinath looked back on his short sabbatical from the Indian team during the final leg of his career, saying he was upset with how the selectors had imposed a forced break on him. Srinath, who retired after the 2003 World Cup, revealed how the BCCI wanted him to take a break after India’s tour of West Indies in 2002, which resulted in the fast bowler missing the tour of England.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ 31 अगस्त को 51 साल के हो गए। 67 टेस्ट और 229 वनडे खेलने वाले श्रीनाथ को भारत के ऑलटाइम टॉप गेंदबाजों में शामिल किया जाता है। श्रीनाथ ने टेस्ट में 236 और वनडे में 315 विकेट लिए। शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद श्रीनाथ के करियरा का आखिरी दौर ठीक नहीं रहा। एक समय तो उन्हें सिलेक्टर्स ने जबरदस्ती ब्रेक दे दिया था। इससे वे काफी नाराज हुए और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली के मनाने के बावजूद वो टेस्ट क्रिकेट में वापस नहीं लौटे थे।
#JavagalSrinath SouravGanguly #2002Englandtour