दिल्ली और उत्तर प्रदेश में इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रॉविंस (आइएसकेपी) 20 से ज्यादा स्थानों पर धमाके करने की साजिश रच रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आइएसकेपी के आतंकी मुहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ अबू युसूफ (ISIS operative Abu Yusuf) से पूछताछ में यह बात सामने आई है। खास बात यह है कि इसके लिए इन सभी 20 स्थानों की रेकी कर ली गई थी और आतंकियों ने 30 किलो से ज्यादा विस्फोटक व बम बनाने का अन्य सामान एकत्र कर लिया था।
#ISIS #Uttarpradeshnews #ISISoperativeAbuYusuf