Pakistan will look to register their first win of the tour in the third and the final T20I against England on Tuesday in Manchester. Pakistan captain Babar Azam will under a lot of pressure after losing the second T20I despite posting 195/4 on the scoreboard while batting first. Meanwhile, England captain Eoin Morgan will look to continue his golden run with the bat after blistering 66-run knock off 33 balls in the previous game.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान पर 1-0 की बढ़त बना रखी है। आज रात आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान की टीम अगर यह मैच हार जाती है तो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी। वहीं उसने जीत हासिल की तो वह इसे 1-1 से बराबर करने में कामयाब होगी।पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के 196 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट की आसान जीत हासिल की थी।
#EnglandvsPakistan #3rdT20I #MatchPreview