भारी बारिश और बाढ़ के पानी से किसानों की फसलें हुई बर्बाद

Patrika 2020-09-01

Views 86

भारी बारिश और बाढ़ के पानी से किसानों की फसलें हुई बर्बाद
#lockdown #coronavirus #barish #badh #kishan #faslbarbad
ललितपुर। पिछले कई दिनों से जनपद की ऊपरी हिस्से और समीपवर्ती मध्य प्रदेश के बीना तरफ के इलाकों में पिछले 1 सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के कारण उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश को 2 हिस्सों में बांटने वाली बेतवा नदी इस समय उफान पर है । और इसी बेतवा नदी पर बने राजघाट माताटीला और सुकुवा- डुकुवां बांधों के जल स्तर में बृद्धि हुई है । बेतवा नदी पर बने लगभग सभी बांध पूर्व रूप से भरने के कारण बांधो से हो रही पानी की निकासी से नदी में बाढ़ जैसी स्थिति उतपन्न हो गई है। जानकारी के मुताबिक राजघाट बांध की 16 गेट माताटीला बांध के 18 गेट और सुकुवां- डुक्वां बांध से बड़ी मात्रा में गेट खोलकर लाखों क्यूसिक पानी की निकासी की जा रही है। जिस कारण जनपद ललितपुर सीमा में ब से निचले इलाके के कई गांवों में पानी भर गया है । गांवों के हालत ऐसे है कि नदी से सटे हुए निचले इलाकों के हनौता झरर गेवरा गुदेंरा वर्मा बिहार थानागांव समेत करीब एक दर्जन गांव की फसले डूव मे है बहां के खेतों में पानी भर गया है । वहां के ग्रामीणों द्वारा खेतों में बोई गई फसल पूरी तरह पानी में डूब कर चौपट हो चुकी है । हालात ऐसे है कि फसल पानी में डूबने से ग्रामीणों पर रोटी रोजी का संकट आ खड़ा हुआ है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS