फल विक्रेता की पिटाई मामले में एक एसआई समेत 3 कांस्टेबल लाइन हाजिर
#lockdown #police #fruitsseller #subinspactor #constable #linehazir
गाजीपुर में पत्रिका की खबर का जबरदस्त असर हुआ है। जी हां जिले के दिलदारनगर थाना इलाके के दिलदारनगर गांव में शनिवार की रात फल विक्रेता सलीम कुरैशी और उनके परिवार पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न करने के साथ ही मारपीट कर पैर तोड़ने के आरोप में एसपी गाजीपुर डॉ ओमप्रकाश सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए एक एसआई और 3 कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। दरअसल पीड़ित परिवार द्वारा दिलदारनगर थाने की पुलिस पर मारपीट कर पैर तोड़ने का आरोप लगा हुआ था। जिसको पत्रिका ने प्रमुखता से खबर दिखया था। पत्रिका की खबर को आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर पुलिसिया उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शेयर किया था। पत्रिका की खबर का संज्ञान लेते हुए एसपी गाजीपुर डॉ ओमप्रकाश सिंह ने एएसपी ग्रामीण को मामले की जांच का आदेश दिया था। फिलहाल मामले में एएसपी ग्रामीण अनिल कुमार झा अभी जांच कर रहे है। इसी बीच पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक एसआई और तीन कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया।