फर्रुखाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

Patrika 2020-09-01

Views 173

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सदर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 15 हजार का इनामी टाॅप-10 अपराधी पकड़ा गया.घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ पहुंचे. उन्होंने बताया कि बदमाश लकी पाल के पैर में गोली लगी है. उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया.पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। सोमवार की देर रात एसओजी टीम प्रभारी रामबाबू और फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि टाॅप-10 अपराधी लकी पाल खानपुर के पास खेतों में छिपा हुआ है. पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने का प्रयास किया.पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और 15 हजार का इनामी बदमाश लकी के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसका दूसरा साथ मौके का फायदा उठाकर भाग निकला.मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.मुठभेड़ में घायल लकी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीओ ने बताया कि अपराधी लकी पाल मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है. जनपद में कई थानों में उसके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं.पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.बदमाश के पास से पुलिस को बाइक, तमंचा सहित कुछ जिंदा कारतूस भी मिले. वहीं फरार बदमाश की तलाशी के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS