The country's second largest lender Punjab National Bank (PNB) on Monday hiked its repo-linked lending rate (RLLR) by 15 basis points (bps) to 6.80 per cent. All new retail loans (housing, education, vehicle), credit to MSMEs are linked to RLLR. Watch video,
देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने कर्ज के लिये रेपो से जुड़ी ब्याज दर RLLR सोमवार को 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 6.80 प्रतिशत कर दी. नई दरें एक सितंबर से लागू होंगी. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक का आरएलएलआर 6.65 प्रतिशत से बढ़कर 6.80 प्रतिशत हो गया है. आवास, शिक्षा, वाहन, सूक्ष्म और लघु उद्योगों को दिए जाने वाले सभी नए ऋण आरएलएलआर से जुड़ गए हैं. देखें वीडियो
#PNB #RepoRate