Sushant Singh Rajput’s ex-manager Shruti Modi has told agencies that Bollywood actor Rhea Chakraborty used to handle the financial accounts and dealings of the late actor. Shruti has also reportedly told the CBI that she was not involved in giving any medication to Sushant. She added that she just used to receive the parcels at Sushant's home and hand them over.
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी को ईडी के बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं श्रुति मोदी ने सीबीआई पूछताछ में कई राज खोले हैं। श्रुति मोदी ने बताया कि सुशांत के खर्च और दवाइयां देने को लेकर सारे फैसले रिया चक्रवर्ती करती थीं। बताया जा रहा है कि श्रुति मोदी ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाने की कोशिश की और सीबीआई को बताया कि रिया सुशांत का फाइनेंसियल अकाउंट और उनके काम को संभालती थीं। एक रिपोर्ट की माने तो श्रुति मोदी रिया को किनारे करने की कोशिश कर रही है । और सीबीआई के सामने अपने बयान में सुशांत को दवाई दिए जाने को लेकर हो रहे सवालों से पल्ला झाड़ लिया है।
#SushantSinghRajput #ShrutiModi #RheaChakraborty