मंदसौर मालवा की नन्ही सी प्रतिभा संभव डपकरा ने नित नए आयाम को छूते हुए अब एक कदम फिर से अंतराष्ट्रीय मंच पर रखते हुए मन्दसौर जिले का नाम विश्व की 140 देशों की संस्था इंटरनेशनल युथ सोसाइटी, मलेशिया जो कि 140 से ज्यादा देशों में कार्य करती है में रौशन। इस संस्था ने संभव के उड़ते पंखों में आज एक ओर पंख लगा दिया। संभव को भारत देश से युथ एम्बेसडर चयनित किया गया साथ ही संभव को अंतराष्ट्रीय मंच पर युवाओं से जुड़ने का मौका मिलेगा। साथ युवाओं को संबोधित करने का मौका मिलेगा। ये संस्था युवा क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर हर साल अवार्ड ओर स्कोलरशिप प्रदान करती है।