New Delhi: In the wake of ongoing COVID-19 pandemic, there will be no question hour and private members' business during the monsoon session, according to a notification issued by the Rajya Sabha Secretariat. However, zero hour and other proceedings will be held as per schedule. Monsoon session of Parliament is scheduled to begin from September 14 and conclude on October 1. Watch video,
कोरोना संकट को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में कुछ बदलाव किए गए हैं, बदलावों के अनुसार मानसून सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा लेकिन शून्य काल रहेगा. बता दें कि संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. लोक सभा पहले दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बैठेगी. बाकी दिन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक बैठक होगी. वहीं विपक्ष ने इसका विरोध किया है. जानिए क्यों?
#MansoonSession #Parliament #TMC