चौरी के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा ।

Bulletin 2020-09-02

Views 9

चौरी स्थानीय बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार के देर सायं प्रसव के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो जाने से परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल पर जमकर हंगामा किया बाद में मौके पर पहुंची चौरी पुलिस व स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ और परिजनों ने जच्चा को को लेकर भदोही के एक निजी अस्पताल में देर रात इलाज हेतु चले गए। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सवरपुर गांव निवासी सुरेश पाल की पत्नी सरिता पाल उम्र 23 वर्ष को दूसरी डिलीवरी थी और सोमवार की शाम परिजन चौरी बाजार स्थित उक्त अस्पताल में लाकर भर्ती कराए थे। जहाँ महिला डॉक्टर ने सामान्य डिलीवरी की बात कर महिला को अपने यहां भर्ती कर लिया। लेकिन मंगलवार की देर शाम महिला की तबीयत अचानक खराब हुई और उसे मृत बच्चा पैदा हुआ। इस बीच सरिता की भी हालत बिगड़ गई। परिजन मौके पर पहुंचे और जच्चा को जब अन्यत्र लेजाना चाहे तो डॉक्टर उन्हें अन्यत्र ले जाने से मना करने लगी और उन्हें एक लंबी लिस्ट पकड़ा दी। जिससे परिजन और भड़क गए और काफी संख्या में अस्पताल पर इकट्ठा होकर चौरी पुलिस को सूचना देने के बाद हंगामा करने लगे। परिजनों का कहना था की बच्चे की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है। अब यह मनमाना वसूली भी करना चाहती है। देर शाम किसी तरह से मामला सुलझा परिजन महिला को लेकर एंबुलेंस के माध्यम से भदोही चले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाजार वासियों की माने तो महिला डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं है और लोगों को जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS