शामली: एसपी ने किए 36 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव

Bulletin 2020-09-02

Views 11

शामली। जिले में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से एसपी विनीत जायसवाल ने जनपद के कुल 36 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। एसपी ने काधला थाना क्षेत्र के 4 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। जिसमें कांधला थाने पर तैनात एसआई अमन पाल को खंद्रावली चौकी इंचार्ज बनाया है, दंगेरू चौकी इंचार्ज राजकुमार चंदेल एलम चौकी इंचार्ज सनी कुमार को, वीआईपी सेल प्रभारी बनाया है आदर्श मंडी थाने में तैनात अनूप कुमार को एल्बम चौकी इंचार्ज बनाया है, भविषा चौकी प्रभारी अनूप कुमार को लाइन हाजिर किया है। चौकी प्रभारी तीतरवाड़ा मुनेंद्र कुमार का चौंकी प्रभारी गंगेरू थाना कांधला, कांधला थाने पर तैनात पवन कुमार सैनी को बिडोली चौकी थाना झिंझाना प्रभारी बनाया है तबादला करते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS