Locals of Jabla village in Chhattisgarh's Jashpur carried a pregnant woman, experiencing labour pain, on a cot for about five kilometres to avail the facility of an ambulance.The village lacks a proper road and the panchayat health centre is often faced with lack of staff.
छत्तीसगढ़ में आसमानी आफत जमकर कहर ढा रही है। प्रदेश के ज्यादातर इलाको में येलो अलर्ट तो वहीं कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों का जीवन एक तरफ अस्त व्यस्त है तो वहीं प्रदेश से ऐसी वीडियो सामने आई है जो खस्ताहाल व्यवस्था की पोल खोल रही है। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बने हुए 20 साल भले हो चुके हैं, लेकिन आज भी कई ऐसे हिस्से हैं, जहां पर सड़क, स्वास्थ्य और बिजली से जुड़ी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
#Chhattisgarh #Jashpur #JablaVillage