जनपद शामली के कांधला कस्बे के बाईपास मार्ग पर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। जिसके चलते बाईपास से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा निवासी एक राहगीर ने जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर गंदगी से निजात दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान कस्बे वासियों का कहना है कि पालिका कर्मचारियों की अनदेखी के चलते कांधला कस्बे के बाईपास मार्ग पर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। शिकायत के बावजूद भी कोई भी पालिका अधिकारी इस ओर देखने को तैयार नहीं है।