लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके में बुधवार को हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश यादव की हत्या मामले में नया वीडियो सामने आया है। जिसमे हत्या के बाद आरोपी महिला पलक ठाकुर हाथों में सामान लिए अपनी कार से फरार होते नजर आई पलक ठाकुर। पुलिस ने पलक ठाकुर सहित मुख्य आरोपी मनीष यादव की अभी तक की गिरफ्तारी। मामले में अन्य 4 आरोपी है अभी भी फरार। पुलिस की टीम फरार आरोपियों की कर रही तलाश।