सड़क हादसे में टोल कर्मी की मृत्यु, ग्रामीणों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम मुआवजे की मांग

Patrika 2020-09-03

Views 34

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । आए दिन बहुत से यात्री हादसों का शिकार हो रहे हैं। हादसों में यमुना एक्सप्रेस वे पर रोजाना दो-चार लोगों की मृत्यु आम बात हो गई है ।ताजा मामला यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल का है मांट निवासी विनोद कुमार पुत्र नारायण दास कई वर्षों से यमुना एक्सप्रेस वे पर पेड़-पौधों में पानी लगाने का कार्य करता था । बुधवार शाम करीब 6:00 बजे विनोद यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट टोल से नोएडा की तरफ साइकिल से साइड पर जा रहा था इसी दौरान किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल विनोद को उपचार के लिए यमुना एक्सप्रेसवे के कर्मचारी जिला अस्पताल मथुरा लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए परिजनों ने 10 लाख मुआवजा देने की मांग की है । वहीं परिजनों और गुस्साए ग्रामीणों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया । कई घंटों तक यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम की स्थिति बनी होने से वाहनों की लंबी लंबी लाइन है लग गई । मामले की जानकारी होते मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मांट रविकांत पाराशर के आश्वासन पर कुछ देर के लिए ग्रामीणों द्वारा जाम खोल दिया गया। लेकिन कुछ देर बाद ग्रामीणों ने फिर से यमुना एक्सप्रेस वे जाम कर दिया तथा देर रात तक गतिरोध बना रहा विनोद के भाई पूरन दास ने बताया कि घर मे विनोद ही कमाने वाला था विनोद के तीन बच्चे हैं उनके पालन पोषण के लिए 10 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS