कार चालक ने बाइक सवारों को रौंदा तीन की गयी जान, यह है पूरा मामला
#lockdown #coronavirus #caraccident #bike sawar #mamla
बुधवार को थाना माँट इलाके के पानी गांव मांट रोड पर बाइक और कार की भिड़ंत हो गई । टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए । राह चलते लोगों ने हादसे को देखा तो लोगों की रूह कांप गई और कुछ ही मिनटों में लोगों का हुजूम घटना स्थल पर उमड़ पड़ा । बताया गया है कि बाइक सवार राधा रानी के दर्शन कर वापस वृंदावन की तरफ लौट तरफ़ लौट रहे थे । तभी सामने से आती हुई अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी । घटना की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भगवान दास उम्र करीब 40 वर्ष और उसकी पत्नी भगवान देवी उम्र 35 वर्ष, बेटा धीरज उम्र 10 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी । बेटी चंचल उम्र 6 वर्ष वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई । पानी गांव की तरफ से आ रही सेंट्रो कार टक्कर मारकर एक पेड़ में जाकर टकराई है जिसमें चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया । कार चालक को वृंदावन सौ सय्या हॉस्पिटल उपचार के लिए भिजवाया गया । बताया जा रहा है कि पानीगांव ठेका पर यह कार चालक शराब का सेवन करके आया था ।