IPL 2020 : BCCI Medical team member tested positive for Covid-19 | वनइंडिया हिंदी

Views 42

One member of the Board of Control for Cricket in India's (BCCI) medical team in the United Arab Emirates (UAE) has tested positive for COVID-19, sources within the board have confirmed. This development comes after 13 people tested positive for COVID-19 after reaching the UAE. It has also been revealed that two people at the National Cricket Academy (NCA) in Bengaluru have also tested positive for coronavirus. Speaking to ANI, sources confirmed that a senior member of the BCCI medical team has tested positive.
युएई से एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. खबर ये है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम के एक मेम्बर को कोरोना हो गया है. ये बुरी खबर है और निराशाजनक भी. अगले दो हफ़्तों में आईपीएल शुरू होने जा रहा है और कोरोना वायरस की खबरें अब तक थमी नहीं है. इतना ही नहीं, ये भी पता चला है कि बेंगलुरु के एनसीए के दो लोगों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. न्यूज एजेंसी एनएआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. एएनआई से बात करते हुए, सूत्रों ने पुष्टि की कि बीसीसीआई मेडिकल टीम का एक वरिष्ठ सदस्य कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव निकला है.

#Covid-19 #BCCI #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS