ग्रामीणों के पथराव के आगे एएसपी सहित पुलिसवाले भागे
#lockdown #coronavirus #police #pathrav #gramin #ASP ghayal
यू पी के खबर बलिया से है।जहां आज आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया।आक्रोशित भीड़ ने जमकर पथराव और पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की।भीड़ के पथराव से बलिया के एक एएसपी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं।मामला रसड़ा थाने के दक्षिणी पुलिस चौकी का है।लोग पुलिस द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई से नाराज थे।आरोप है कि पुलिस ने युवक को पुलिस चौकी ले जाकर जमकर पिटाई कर दी।पुलिस की पिटाई से युवक घायल हो गया।जिसकी खबर पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये,और कोटवाड़ी मोड़ पर जाम लगा दिया।जाम हटाने पहुंची पुलिस और भीड़ की भिडंत हो गयी।पुलिस ने इस दौरान जाम हटाने के लिए लाठी चार्ज किया तो भीड़ उग्र हो गयी।आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम को दौड़ा लिया,और जमकर पथराव किया।इतना ही नही भीड़ ने दत्रिणी पुलिस चौकी में जमकर तोड़फोड़ की।आक्रोशित भीड़ के पथराव और बवाल में एसएसपी समेत कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की भी खबर है।