गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने आज पीडब्ल्यूडी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां पर अधिशासी अभियंता और 19 कर्मचारी गायब मिले ।जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित 19 कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटे जाने के साथ-साथ उनके वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोग लगाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है कि यह अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर 3 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे आजकल सभी विभागों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। जहां एक तरफ जिलाधिकारी द्वारा संभागीय परिवहन कार्यालय में निरीक्षण किया गया और वहां पर कुछ अनियमितताओं को पाए जाने के कारण वहां के संबंधित अधिकारियों पर एक -एक हज़ार का जुर्माना लगाया। तो वही दूसरे दिन जिलाधिकारी 9:45 पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचे ।सबसे पहले जिलाधिकारी सीधे अधिशासी अभियंता के कार्यालय में पहुंचे। जहां पर अधिशासी अभियंता अनुपस्थित मिले ।मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि किसी जांच के लिए वह फील्ड में गए हुए हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्यालय के समस्त कक्षों को देखा।
जिलाधिकारी के द्वारा पहले किए गए निरीक्षण में विद्युत को लेकर लगाए जा रहे अर्थदंड का पालन यहां देखने को मिला। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि सभी कक्षों में जहां कोई अधिकारी या कर्मचारी उपस्थित नहीं है। वहां की लाइट और पंखे एवं अन्य उपकरण बंद पाए गए ।मात्र एक कक्ष में लाइट में पंखा चलता हुआ पाया गया ।वहां की सफाई कर्मी द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा था। पीडब्ल्यूडी कार्यालय के निरीक्षण में अधिशासी अभियंता के अतिरिक्त 19 कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले। अधिशासी अभियंता देरी से कार्यालय पहुंचे। इसके बाद जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित 19 कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटे जाने के साथ-साथ उनके वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोग लगाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है ।कि यह अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर 3 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को वांछित बुकलेट / विवरण पुस्तिका तैयार ने कराए जाने पर उनको चेतावनी जारी किए जाने के निर्देश दिए ।तथा भविष्य में कार्यालय में समय से उपस्थित होने वे जनता की समस्याओं को नियमित रूप से सुनने तथा उसके निस्तारण कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए ।इसके अलावा जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर के अंदर एवं उसके आसपास साफ-सफाई का भी जायजा लिया।
#Ghazipur #Jiladhikari #PWD