थाने गेट से अपहरण कर बलात्कार की घटना, थाने पर दी गई तहरीर

Bulletin 2020-09-03

Views 19

शाहजहांपुर। पीड़िता निवासी चठिया गुदिया चकलाऊआ थाना हजारा जनपद पीलीभीत की निवासी है। पीड़िता ने कोतवाली पुवायां को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पीड़िता अपने मिलने वाले बलजीत कौर पत्नी हरप्रीत सिंह निवासी कैहमारा थाना पुवाया जनपद शाहजहांपुर के घर बच्चों सहित गई थी। जहां कई दिन तक रही थी। इसी बीच हरप्रीत सिंह ने रात में कई बार पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें की ।तथा बलात्कार का असफल प्रयास किया। पीड़िता ने यह बात अपने पति को बताई। उसने कहा वह ट्रक पर दूर है। तुम मलकीत सिंह को बुला लो। जो तुमको लेने आ जाएगा। पीड़िता ने व दलजीत कौर ने मलकीत सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी कुटिया बुधिया चकलाऊआ थाना हजारा जिला पीलीभीत को फोन किया। तो वह दिन लगभग 11 बजे पीड़िता को लेने पुवाया आया। जहां हरप्रीत सिंह ने उसके साथ मारपीट की तथा कुछ गलत काम भी किया। उसी समय दलजीत कौर ने अपने मिलने वाले सुखचैन सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी मकसूदापुर थाना बंडा जिला शाहजहांपुर को फोन कर दिया कि हरप्रीत सिंह मलकीत को मार देगा तथा उसने पुलिस भी भिजवाई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS