चीन के साथ पूर्वी लद्दाख के चुशूल सेक्टर में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. चीन ने भारी संख्या में सैनिक तैनात कर दिए हैं. इधर हथियारों और भारी युद्धक उपकरणों से पूरी तरह लैस भारतीय सैनिकों ने ठाकुंग (Thakung) से लेकर रेक इन दर्रा (Req in La) तक की सभी महत्वपूर्ण चोटियों पर अपनी मोर्चेबंदी मजबूत कर ली.
#Indiachinafaceoff #LAC #Indianarmy