शामली के कांधला कस्बे के एक इंटर कालेज की प्रधानाचार्य के द्वारा छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए व्हाट्सअप ग्रुप बना रखा है। शुक्रवार को ग्रुप में एक छात्रा के द्वारा अश्लील वीडियों डाल दी। छात्रा के ग्रुप में अश्लील वीडियों डालने ने अभिभावकों में हड़कंप मच गया। मामले में कालेज की प्रधानाचार्य ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोरोना वायरस को लेकर कस्बे के एक इंटर कालेज की प्रधानाचार्य ने छात्राओं को आनलाइन पढ़ाने के लिए व्हाट्सअप ग्रुप बना रखा है। ग्रुप में हाईस्कूल और इंटर की छात्राओं को ऐड कर रखा है। शुक्रवार को एक छात्रा ने कालेज के ग्रुप में एक अश्लील वीडियों डाल दी। ग्रुप में अश्लील वीडियों आने के बाद ग्रुप में शामिल छात्राओं में हड़कंप मच गया। छात्राओं ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। छात्राओं के परिजनों ने मामले की सूचना कालेज की प्रधानाचार्य को दी। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों के साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है कि कालेज की प्रधानाचार्य की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शीघ्र हीं ग्रुप में वीडियों डालने वाली छात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।