कांधला थाना क्षेत्र के गांव नानूपुरी के निकट के तीन दिन पूर्व चार बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक से दो पेटी अंग्रेजी शराब की लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चारों बदमाशों से लूटी गई शराब में से चार बोतल व चार अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शामली निवासी सुभाष तीन दिन पूर्व अपनी ई-रिक्शा में शराब भरकर क्षेत्र के कस्बा एलम में स्थित शराब के ठेके पर शराब डालने के लिए जा रहा था। जैसे हीं ई-रिक्शा चालक क्षेत्र के गांव नानूपुरी के निकट पहुंचा तो चार बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक से दो पेटी अंग्रेजी लूट कर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने क्षेत्र के गांव नानूपुरी के जंगल से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई शराब में से चार बोतल व चार अवैध चाकू बरामद किए है। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सचिन, राहुल निवासी पंजोखरा व शमशेर निवासी मलकपुर व मोहित निवासी नानूपुरी बताया है। पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है।