The verbal war continues between Shiv Sena leader Sanjay Raut and Bollywood actress Kangana Ranaut. Sanjay Raut hit back at Kangana Ranaut's statement about Mumbai. He said that Mumbai belongs to the father of Marathi manush. Sanjay Raut has also given a threat along with this. He said that Shiv Sena will not stop without eliminating such enemies of Maharashtra. Actually, Kangana Ranaut said on Friday that she is reaching Mumbai on September 9, if any father has courage, stop. And big news of the day.
शिवसेना नेता संजय राउत और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत में जुबानी जंग जारी है. मुंबई को लेकर दिए कंगना रनौत के बयान पर संजय राउत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुंबई मराठी मानुष के बाप की है. संजय राउत ने इसके साथ ही एक धमकी भी दी है. उन्होंने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को खत्म किए बिना नहीं रुकेगी. दरअसल, कंगना रनौत ने शुक्रवार को कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही हैं, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #KanganaRanautSanjayRaut #OneindiaHindi